
नैनीताल\हल्द्वानी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को एक व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर शुरू हुई इस कार्रवाई में लगभग 300 पुलिसकर्मियों के साथ पीएसी, आईआरबी, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
अभियान की अगुवाई एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने की, जबकि सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, और सीओ रामनगर सुमित पांडे ने क्षेत्रवार टीमों का नेतृत्व किया।
क्षेत्र को तीन सेक्टरों में विभाजित कर, सुबह से शुरू हुए इस अभियान के तहत करीब 1,100 लोगों का भौतिक सत्यापन किया गया और 1,400 से अधिक से पूछताछ की गई।
कार्रवाई के दौरान 6 मकान मालिकों पर किरायेदार सत्यापन न कराने के आरोप में कार्रवाई की गई — जिसमें से 3 पर ₹15,000 का जुर्माना और 3 के कोर्ट चालान किए गए।
धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत 27 लोगों से ₹6,750 और कुल 33 चालानों से ₹21,750 का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त, एक वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
पुलिस ने क्षेत्र के सभी मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन समय पर कराने की सख्त हिदायत दी है, साथ ही आमजन से भी प्रशासनिक सहयोग की अपील की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।