
ऊधमसिंहनगर: ऊधमसिंहनगर के बाजपुर क्षेत्र में घोगा नदी किनारे बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को दिव्यांग बेटे को बचाने के प्रयास में पिता की जान चली गई, जबकि बेटा अभी तक लापता है।
जानकारी के मुताबिक, बाजपुर निवासी अकील अहमद अपने इकलौते बेटे कामिल के साथ खेतों की ओर गया था। कामिल पांच बहनों का इकलौता भाई था। नदी किनारे लगे पॉपलर के पेड़ देखने के दौरान अचानक कामिल का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव वाली घोगा नदी में जा गिरा। बेटे को गिरता देख अकील अहमद बिना सोचे-समझे नदी में कूद पड़े, लेकिन पानी का तेज बहाव उन्हें भी बहा ले गया।
ग्रामीणों को घटना की सूचना मिलते ही गांव के कुछ तैराक युवक मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद अकील अहमद को नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, उन्होंने दम तोड़ दिया था। वहीं, कामिल का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। नदी में सर्च अभियान लगातार जारी है।