उधमसिंहनगर जनपद के रुद्रपुर इलाके में एक सातवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय छात्र अंकित गंगवार का शव सिडकुल क्षेत्र के पास एक मैदान में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अंकित की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है। मृतक की पहचान आजादनगर ट्रांजिट कैंप निवासी देव दत्त गंगवार के बेटे के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अंकित सुबह स्कूल के लिए घर से निकला था, लेकिन दोपहर में उसका शव एक सुनसान स्थान पर मिला।
सूचना मिलते ही एसपी क्राइम नीहारिका तोमर और सीओ पंतनगर डीआर टम्टा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए। मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकित ट्रांजिट कैंप स्थित मछली मार्केट के पास एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि वह स्कूल की बजाय उस सुनसान जगह तक कैसे पहुंचा।
अंकित की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया है। मां की हालत बेहद नाज़ुक है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।