
हरिद्वार: हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक डॉक्टर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है, जिस पर पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर बहादराबाद की डिफेंस कॉलोनी में एक व्यक्ति का शव मिला। शव की पहचान जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डॉक्टर गोपाल गुप्ता के रूप में हुई। आज उनकी संविदा अवधि का अंतिम दिन था।
प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और सबूत जुटाने शुरू कर दिए। डॉक्टर की मौत के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी, लूट या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।