दून अस्पताल में ड्यूटी के दौरान महिला स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई। मृतक महिला एएनएम के पद पर कार्यरत थी। ड्यूटी के दौरान अचानक उनके मुंह से खून निकलने लगा। स्थिति बिगड़ने पर साथी स्वास्थ्यकर्मी उन्हें तुरंत इमरजेंसी लेकर गए, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, महिला स्वास्थ्यकर्मी चित्रा भंडारी (46), निवासी नेहरू ग्राम, देहरादून, पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं। सोमवार को वह छुट्टी पर थीं, लेकिन मंगलवार को ड्यूटी पर आईं। दोपहर करीब दो बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, और बेहोशी के साथ उनके मुंह से खून आने लगा।
दून अस्पताल की इमरजेंसी के इंचार्ज डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि चित्रा भंडारी के मुंह से खून आ रहा था। प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक या गंभीर निमोनिया मानी जा रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है।