हल्द्वानी: हल्द्वानी आने के दौरान बदमाशों ने रोडवेज बस में सवार महिला के सूटकेस से करीब 10 लाख रुपये के जेवर पार कर दिए। हल्द्वानी पहुंचने पर जब महिला ने सूटकेस चेक किया, तो उसमें से 12 तोला सोने के जेवरात गायब थे। घटना का पता चलते ही उनके होश उड़ गए।
खटीमा चकरपुर निवासी गंगा बिष्ट रविवार सुबह करीब 10 बजे हल्द्वानी डिपो की बस में अपनी बेटी सिमरन के साथ सवार हुईं। उनके पास एक सूटकेस, दो छोटे बैग और पर्स था। हल्द्वानी पहुंचने पर जब उन्होंने सूटकेस खोला, तो जेवरात गायब मिले। घटना के बाद महिला ने टनकपुर डिपो में तैनात एक परिचित कर्मचारी को सूचना दी। इसके बाद परिचित ने हल्द्वानी डिपो प्रबंधन से संपर्क किया। बस परिचालक विपिन मिश्रा से पूछताछ करने पर पता चला कि खटीमा में मां-बेटी के साथ पांच युवक भी बस में चढ़े थे।
बस में भीड़ ज्यादा थी और परिचालक टिकट बनाने में व्यस्त था, इसलिए वह ज्यादा ध्यान नहीं दे पाया। करीब 11:30 बजे नानक सागर डैम के पास जब बस पहुंची, तो वे पांच युवक वहां उतर गए। परिचालक को शक है कि चोरी उन्हीं बदमाशों ने की होगी। गंगा बिष्ट की बेटी ने बताया कि चोरों ने सूटकेस की जिप काटकर जेवर चुरा लिए। उन्होंने घटना की शिकायत खटीमा थाने में दर्ज कराई।
हल्द्वानी डिपो इंचार्ज विधा जोशी ने घटना की पुष्टि की और यात्रियों से अपने सामान की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है।