
कीर्तिनगर तहसील के मलेथा गांव में स्थित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के कमरे में गुरुवार को शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपटों में रसोई गैस सिलिंडर भी फट गया, जिससे पूरी जगह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि उस वक्त मजदूर वहां मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
कोतवाल देवराज शर्मा के मुताबिक, मलेथा में मजदूरों के रहने के लिए टीनशेड कमरे बनाए गए थे। गुरुवार को शार्ट सर्किट के बाद सिलिंडर में आग लग गई, जिससे दो बाइकों, आठ बिस्तरों, कपड़ों, पैसे, सामूहिक भोजनालय में रखे राशन समेत अन्य सामान का नुकसान हुआ। आग को बुझाने के लिए श्रीनगर से फायर सर्विस को बुलाया गया और अग्निशमन सेवा के लीडिंग फायर मैन संजय और चालक सोनू कुमार सैनी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस और प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहे हैं।