
राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में 17 देशों से प्रवासी उत्तराखंडी भाग ले रहे हैं। पंजीकृत प्रवासी शनिवार को ही दून पहुंच गए थे। एयरपोर्ट और होटलों में उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं के साथ हुए स्वागत ने उन्हें गदगद कर दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे। सम्मेलन में उत्तराखंड में निवेश की संभावनाएं, अतिथि सेवा और स्वास्थ्य, कौशल विकास, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा के साथ ही उद्यान और जड़ी-बूटी पर आधारित चार सत्रों में पैनल चर्चा आयोजित होगी।
प्रवासियों ने व्यक्त किया आभार
यूएई से आए शैलेंद्र नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं से हुआ स्वागत उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है। सम्मेलन में विदेशों में नाम कमाने वाले कई प्रवासी उत्तराखंडी भाग ले रहे हैं। इनमें दुबई निवासी प्रवासी भारतीय सम्मान प्राप्त गिरीश चंद्र पंत, चीन से देव रतूड़ी, अमेरिका से डॉ. अनिता शर्मा, जापान से भुवन तिवारी, सिंगापुर से सुनील थपलियाल, थाईलैंड से डॉ. ए.के. काला, और अन्य कई प्रमुख नाम शामिल हैं।
प्रवासी उत्तराखंडियों को जोड़ने की पहल
विदेशों में रह रहे उत्तराखंडियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने की पहल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी। दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट से पहले, मुख्यमंत्री ने अपने विदेश दौरे के दौरान प्रवासियों से मुलाकात की। प्रवासियों ने उनका पारंपरिक रीति-रिवाजों से स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी सफलता और अनुभवों का राज्य के विकास में लाभ उठाने की जरूरत महसूस की। इसी के तहत प्रवासी उत्तराखंडी सेल का गठन किया गया और इस सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन से जुड़ी उम्मीदें
प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन से राज्य में निवेश, रोजगार सृजन और संस्कृति के वैश्विक प्रचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने की उम्मीद है। आयोजन स्थल पर प्रवासियों का उत्साह और जुड़ाव साफ दिख रहा है।