हरिद्वार जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां विवाहेत्तर संबंधों के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के चलते ज्यादा समय तक अपराधी बच नहीं सके। पुलिस ने पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना 18 मार्च की है, जब हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर माड़ी इलाके में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की पहचान ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा निवासी सुखपाल के रूप में की। शव को देखकर ही यह साफ हो गया था कि हत्या की गई थी। अगले दिन सुखपाल के भाई पवन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और हत्या की आशंका जताई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीमें गठित कीं। पुलिस ने परिवार और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, साथ ही तकनीकी साक्ष्यों की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया।
जांच के दौरान पुलिस को सुखपाल की पत्नी रितु और उसके प्रेमी रितिक पर शक होने लगा। जब दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया और पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि रितु और रितिक की प्रेम कहानी शादी से पहले से ही चल रही थी, लेकिन परिवार के दबाव में रितु की शादी सुखपाल से कर दी गई। शादी के बाद भी रितु अपने प्रेमी रितिक के संपर्क में रही, जिससे सुखपाल उनके रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा बन गया। इस वजह से रितु और रितिक ने मिलकर सुखपाल की हत्या की साजिश रची।
रितु ने सुखपाल को घर बुलाने का बहाना बनाया, यह कहते हुए कि कोई रिश्तेदार मिलने आया है। जब सुखपाल लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा, तो वहां पहले से ही रितिक कार लेकर खड़ा था। रितिक उसे कार में बैठाकर गांव की ओर निकल गया। रास्ते में शराब पिलाकर सुखपाल को नशे में कर दिया और जब वह खुद का बचाव करने की हालत में नहीं था, तब उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को शाहपुर माड़ी इलाके में फेंक दिया और दोनों अपने-अपने घर लौट गए, जैसे कुछ हुआ ही न हो।रितु और रितिक को लगा था कि उनकी चालाकी से कोई उन पर शक नहीं करेगा और कुछ समय बाद वे शादी कर लेंगे। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सटीक जांच ने उनकी पूरी योजना पर पानी फेर दिया। पुलिस ने पुख्ता सबूत इकट्ठे कर जब दोनों से पूछताछ की, तो वे टूट गए और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस ने रितु और रितिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी रहेगी, ताकि हत्या से जुड़े सभी पहलुओं को सामने लाया जा सके।