
नैनीताल: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत नैनीताल जिले में पहले चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिले के चारों विकासखंडों ओखलकांडा, धारी, बेतालघाट और रामगढ़ में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई और लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधा दोनों का विशेष ध्यान रखा। मुख्य विकास अधिकारी और उप निर्वाचन अधिकारी अनामिका ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की स्थिति जानी। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की और मतदान केंद्रों की शांति और कानून-व्यवस्था को लेकर संतोष जताया।
अधिकारियों ने किया फील्ड निरीक्षण
अपर जिलाधिकारी विवेक राय, उप जिलाधिकारी के एन गोस्वामी, विपिन पंत, मोनिका समेत जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखी। सभी ने सुनिश्चित किया कि मतदाता बिना किसी परेशानी के अपना वोट डाल सकें और चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो। इस बार दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। नोडल अधिकारी के निर्देशन में तैनात सहायक कर्मचारियों ने दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने और वोट देने के बाद सुरक्षित वापस छोड़ने की सुविधा दी। कुल 115 दिव्यांग मतदाताओं और 80 वर्ष से ऊपर के 65 वरिष्ठ नागरिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाया।
जिले के चारों विकासखंडों में अच्छा मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। धारी में 75.91%, रामगढ़ में 72.91%, ओखलकांडा में 71.42% और बेतालघाट में 63.67% मतदान हुआ। औसतन कुल मतदान 70.43% रहा, जो काफी उत्साहजनक माना जा रहा है।
जिलाधिकारी ने जताया आभार
शांतिपूर्ण और सफल मतदान के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने सभी निर्वाचन कर्मियों, पुलिस बलों और सबसे अहम — वोट डालने पहुंचे मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही मतदान प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के पूरी हो सकी।