
उत्तराखंड :उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर थम नहीं रहा है। उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी गढ़वाल से भी आपदा की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। पौड़ी तहसील के बुरांसी गांव में दो महिलाएं मलबे में दब गईं। एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरी की तलाश जारी है।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि जिले में रातभर से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई मार्ग बाधित हैं और कई गांवों में नुकसान हुआ है। कुछ घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

इसी बीच थैलीसैंण तहसील के बांकुड़ा गांव में नेपाली मूल के पांच मजदूरों के बह जाने की सूचना है। रेस्क्यू टीम मौके पर है और तलाश जारी है। कुछ घायल मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
पाबौ क्षेत्र में कलगाड़ी के पास नेशनल हाईवे पर पुल टूटने के कारण वैकल्पिक बैली ब्रिज मंगवाया जा रहा है। वहीं बैंजवाड़ी के पास केंद्रीय विद्यालय मार्ग पर भारी भूस्खलन से सड़क का हिस्सा टूट गया है। इस मार्ग से रोजाना स्कूली बच्चों की आवाजाही होती है, जिससे स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपायों की मांग की है।
स्थानीय निवासी हरीश बमराड़ा का मकान खतरे की जद में है। तेज बारिश के कारण उनके मकान का पुश्ता ढह गया। हरीश ने बताया कि PWD द्वारा सड़क कटिंग के बाद सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई, जिससे उनका नया मकान जोखिम में है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश से तबाही मची हुई है। हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार को अचानक आए मलबे से छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से अधिक लोग लापता हैं।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अफवाहों से बचें और ज़रूरत पड़ने पर तत्काल प्रशासन से संपर्क करें।