उत्तराखंड:–गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जंगलचट्टी के पास अचानक पहाड़ी से भारी मलबा गिर गया, जिसकी चपेट में आकर पांच यात्री खाई में जा गिरे। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
भूस्खलन बना हादसे की वजह
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा अचानक हुए भूस्खलन के कारण हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और तेजी से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार प्री-मानसून बारिश हो रही है। मौसम विभाग पहले ही 19 जून के लिए राज्य के कई जिलों में तेज गर्जना और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी कर चुका था। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज बारिश और आंधी-तूफान का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने 23 जून तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है।
यात्रियों से की गई सावधानी बरतने की अपील
प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में यात्रा करने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। विशेष रूप से केदारनाथ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।