हरिद्वार। शहर के आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में सोमवार अल सुबह एक मकान में रहस्यमयी परिस्थितियों में जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तीव्र था कि मकान की दीवारें ढह गईं और अंदर मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
धटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि सिलेंडर सुरक्षित मिले हैं, जिससे यह साफ है कि धमाका गैस सिलेंडर से नहीं हुआ। पुलिस फिलहाल सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।
एसपी गैरोला ने आश्वस्त किया कि ब्लास्ट के कारणों का जल्द खुलासा किया जाएगा और ज़रूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रहस्यमयी धमाके ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।