
नैनीताल में एक रेस्टोरेंट स्वामी पर बासी बिरयानी परोसने का आरोप लगाते हुए कुछ ग्राहक कोतवाली पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य विभाग ने मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। गौरतलब है कि इस रेस्टोरेंट पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं, जिसके चलते आयुक्त कुमाऊँ ने इसे पहले सील कर दिया था।
मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में स्थित इस रेस्टोरेंट पर लगातार दूसरी बार बासी खाना परोसने के आरोप लगे हैं। नगर के संजय कुमार और उनके साथी स्वादिष्ट भोजन की तलाश में पहुंचे थे। उन्होंने चिकन बिरयानी का ऑर्डर किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने बिरयानी और चटनी खाई, उसमें से बदबू आने लगी। चिकन के टुकड़े काले पड़े हुए थे।
जब ग्राहकों ने रेस्टोरेंट मालिक से शिकायत की, तो प्रबंधन ने आरोपों को सिरे से नकार दिया। इसके बाद संजय कुमार ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया और खाद्य सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर से शिकायत की। इंस्पेक्टर ने रेस्टोरेंट से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि यही बासी बिरयानी पर्यटकों को भी परोसी जा रही थी। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले पर युवाओं ने कोतवाल से मुलाकात कर सख्त कदम उठाने की अपील की है।