
उत्तराखंड के पर्यटकों के लिए आने वाला वीकेंड, खासतौर पर 26 और 27 अप्रैल 2025 को, हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल और भवाली के लिए कुछ खास यातायात व्यवस्था लेकर आ रहा है। इस दौरान यहां यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए एक विशेष डायवर्जन प्लान और शटल सेवा शुरू की गई है।
हर साल की तरह, वीकेंड पर इन पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में, सड़क यातायात में भीषण दबाव को देखते हुए प्रशासन ने यातायात को व्यवस्थित करने के लिए कुछ विशेष कदम उठाए हैं। इस बार, बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी वाहनों को तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से भेजा जाएगा। इसी तरह, रूद्रपुर से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले वाहन नए हाईवे से होते हुए लालकुआं, तीनपानी फ्लाईओवर और गौलापार रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
इस डायवर्जन के चलते हल्द्वानी और आसपास के प्रमुख क्षेत्रों में भारी वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। विशेष रूप से, पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को सुबह 8 बजे से पहले रोका जाएगा। इसके साथ ही, हल्द्वानी शहर में पार्किंग की कमी को देखते हुए, यदि पार्किंग स्थल 70% से अधिक भर जाते हैं, तो पर्यटकों के वाहनों को अस्थायी पार्किंग स्थल भेजा जाएगा।
आवश्यक सेवाओं वाले वाहन जैसे दूध, फल, गैस और सब्जी आदि की सप्लाई में किसी तरह की रुकावट ना हो, इसके लिए भी प्रशासन ने तय किया है कि ये वाहन निर्धारित समय पर यात्रा करेंगे। इसके अलावा, काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए, पर्यटकों को उचित मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
कुल मिलाकर, यह व्यवस्था पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए यात्रा को और भी आसान और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस वीकेंड पर यात्रा करने वाले पर्यटकों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे शहर के रूट प्लान का पालन करें ताकि उनकी यात्रा सुगम और परेशानी मुक्त हो सके।
नैनीताल, भीमताल और भवाली के लिए शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को उनके गंतव्य तक भेजने का यह सिस्टम एक आदर्श व्यवस्था बन सकता है, जिसे देखकर दूसरे क्षेत्रों में भी इसी तरह की व्यवस्था को लागू किया जा सकता है।