
देहरादून: बद्री- केदार मंदिर समिति ने एक बड़ा निर्णय लिया है, समिति ने निर्णय लिया है कि बद्रीनाथ मंदिर परिसर के बाहर फोटो वीडियो लेने पर रोक लगा दी है, समिति ने दो जुलाई की घटना के बाद के निर्णय फैसला लिया है, और दो जुलाई की घटना के बाद सामने आया वीडियो पर भी समिति ने सज्ञान लिया तथा इसे मंदिर की मर्यादा को ठेस पहुंचने वाले लोगो पर त्वरित कार्यवाही की मांग करी है
यह है पूरा मामला: ये बात तब की है जब बद्रीनाथ मंदिर के सामने सीढ़ियों मे कुछ श्रद्धालुओ के बीच लड़ाई हो गयी थी, दोनो गुटों के बीच खूब हाथपाई हुई, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है झगड़ा इतना बढ़ चुका था कि पुलिस को बीच बचाव कराना पड़ा, मौके पर रहे लोगो ने बताया कि ये लड़ाई मंदिर मे फोटो लेने के लिए हुआ था, बी के टी सी ने भक्तो से निवेदन किया है मंदिर परिसर मे आकर ऐसी कोई भी अपमानजनक कृत्य ना करे।