
Oplus_131072
हल्द्वानी मुखानी थाना क्षेत्र के नवाड़ सैलानी फतेहपुर इलाके में एक पूर्व फौजी ने शराब के नशे में धुत होकर अपने ही परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने दराती से पत्नी का सिर फोड़ दिया और बचाव में आए बेटे पर वार कर उसकी अंगुली काट दी। इतना ही नहीं, उसने दो गैस सिलिंडरों में आग लगाकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की, लेकिन परिवार के सदस्य किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
पीड़िता गीता देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीन बच्चों के साथ एक कमरे में रहती है, जबकि उसका पति देवेंद्र चंद्र दूसरे कमरे में रहता है। 23 फरवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह मकान की लॉबी में काम कर रही थी, तभी उसका पति शराब के नशे में हाथ में दराती लेकर वहां पहुंचा और अचानक उसके सिर पर वार कर दिया। इस दौरान बड़ा बेटा अभिषेक उसे बचाने आया तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया और उसके हाथ की एक अंगुली काट दी।
गीता देवी का कहना है कि लामाचौड़ के रतनपुर इसाई में एक प्लॉट उसके नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे उसका पति अपने नाम करवाना चाहता है। इस मामले को लेकर दोनों के बीच कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है।
थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।