
देहरादून (उत्तराखंड): राजधानी देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब सहारनपुर से आ रही तेज रफ्तार मारुति रिट्ज कार आशारोड़ी के पास एक सीमेंट से लदे ट्राले से पीछे से टकरा गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कटर की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से तत्काल दून कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक का इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान
-
अंकुश और पारस, निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत (हरियाणा)
-
अंकित, तहसील जुलाना, जींद (हरियाणा)
-
नवीन, निवासी रोहतक (हरियाणा)
पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर उसके चालक आफताब (निवासी शेखपुरा, सहारनपुर) को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी गिरीश नेगी के अनुसार, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।