हल्द्वानी: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पूर्व मित्र पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी 6 जून को नैनीताल जिले के एक युवक से तय थी। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और शादी के कार्ड तक छपकर बांटे जा चुके थे। लेकिन शादी से ठीक पहले, 20 मई को उसके पूर्व मित्र ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो उसके होने वाले देवर को भेज दिए, जिससे मामला बिगड़ गया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके फोटो और चैट भी वायरल किए। जब यह वीडियो और पोस्ट उसके मंगेतर तक पहुंचे, तो उसने शादी से इनकार कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक पहले भी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है और उसकी साइको प्रवृत्ति रही है। एक बार पहले भी इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी, तब युवक से माफीनामा लिखवाया गया था, लेकिन अब उसने फिर से यही हरकत दोहराई।
इस गंभीर घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।