गरुड़ के नौघर गांव की 105 वर्षीय जानकी देवी ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनूठा उदाहरण पेश किया। निकाय चुनाव में उन्होंने डोली में बैठकर मतदान केंद्र तक जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कियाबागेश्वर और कपकोट में दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, स्ट्रेचर और कंधों के सहारे मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया। प्रशासन और स्वयंसेवकों ने सहयोग देकर उनके मताधिकार का सम्मान सुनिश्चित किया.
गरुड़ की निवासी मीना चंद्र, जिनका पैर बंदर के हमले में फ्रैक्चर हो गया था, व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचीं। उनकी इस पहल ने अन्य मतदाताओं कोप्रेरित किया। गरुड़ गंगा वार्ड निवासी मनोज पांडेय, जो भागवत कथा करवा रहे थे, ने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी और मतदान करने पहुंचे। कपकोट के शिवालय वार्ड की 93 वर्षीय देवकी जोशी और वार्ड नंबर दो की 95 वर्षीय नारायण धर्मशक्तू ने परिजनों के सहारे बूथ तक पहुंचकर मतदान किया।