
हल्द्वानी: पिछले साल बारिश में क्षतिग्रस्त हुई हल्द्वानी की गौला नदी पुल की एप्रोच रोड एक बार फिर भारी बारिश में धंस गई। करोड़ों रुपये की मरम्मत के बाद भी पहले ही मानसूनी पानी ने एनएचएआई के दावों की पोल खोल दी। शनिवार रात तेज बारिश के बाद सड़क का बड़ा हिस्सा फिर से बैठ गया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क को सिर्फ मिट्टी डालकर समतल किया गया था, जिससे पहली ही बारिश में पूरा हिस्सा कमजोर पड़ गया। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने एनएचएआई के अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली और गुणवत्ता में सुधार की सख्त हिदायत दी।
एनएचएआई का कहना है कि अब एप्रोच रोड को कंक्रीट से मजबूत किया जा रहा है, जिससे भविष्य में यह समस्या न दोहराई जाए। अधिकारियों का यह भी दावा है कि एप्रोच रोड टूटने से पुल को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, लेकिन स्थानीय लोग इस पर भरोसा नहीं कर रहे।
बीते वर्ष इसी पुल की एप्रोच रोड टूटने के चलते सड़क संपर्क महीनों तक बाधित रहा था, और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी थी। तब भी प्रशासन को धरना-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था।
अब जबकि मामूली बारिश में ही सड़क फिर से धंस गई, लोग फिर एनएचएआई की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं। उनका कहना है कि यदि जल्द और पुख्ता मरम्मत नहीं हुई तो नदी पर बना यह अहम पुल भी खतरे में आ सकता है, जिससे न सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों से संपर्क कटेगा बल्कि खटीमा और सितारगंज जैसे क्षेत्रों को जोड़ने वाला मार्ग भी प्रभावित होगा।