38वें नेशनल गेम्स में बुधवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आर्चरी कंपाउंड मिक्स टीम मैच हुआ, जिसमें दिल्ली के अमन सैनी ने स्वर्ण पदक जीता। दिलचस्प बात यह है कि अमन की शादी एक फरवरी को हुई थी और वह शादी के अगले ही दिन यानी दो फरवरी को देहरादून पहुंचकर प्रतियोगिता में भाग लेने आए थे।
अमन की शादी की मेहंदी उनके खेल में समर्पण को दर्शाती है। उन्होंने इन मेहंदी लगे हाथों से गोल्ड मेडल जीता, जो उनके आत्मविश्वास और मेहनत की मिसाल है।
इस शानदार प्रदर्शन पर बात करते हुए अमन ने बताया कि शादी के बाद वह काफी व्यस्त हो गए थे, और प्रैक्टिस के लिए समय निकालना मुश्किल था। लेकिन अपनी मेंटल ट्रेनिंग और अनुभव के कारण उन्होंने गोल्ड मेडल जीता।
अमन ने अपनी पत्नी को समर्पित करते हुए कहा, “हालांकि मेरी पत्नी मेरी भागीदारी से नाराज थीं, लेकिन अब मैं यह मेडल उन्हें समर्पित करूंगा ताकि उनका गुस्सा शांत हो सके।”
अमन सैनी ने बताया कि वे पहले ताइक्वांडो में नेशनल लेवल पर खेले थे, लेकिन बाद में आर्चरी में रुचि बढ़ी और उन्होंने 2008 से आर्चरी खेलना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं, जिसमें जकार्ता एशियन गेम्स, कोरिया और टर्की में गोल्ड और सिल्वर मेडल शामिल हैं।
अब, 38वें नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद, अमन आगामी आर्चरी वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हैं।