
हल्द्वानी: अगर आप बेरोजगार हैं और लोन लेकर स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार नैनीताल जिले को 725 लाभार्थियों को लोन देने का लक्ष्य मिला है। इनमें 580 लोगों को जिला उद्योग केंद्र और 145 को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से यह लाभ दिया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी को ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत हो रही हो तो वह सीधे जिला उद्योग केंद्र पहुंचकर मदद ले सकता है। योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है, जिसमें सरकार की ओर से 15 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। पर्वतीय जिलों और महिलाओं को इस सब्सिडी में अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।
पल्लवी गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदनकर्ता लगभग 70 अलग-अलग क्षेत्रों में स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। इनमें आयुर्वेदिक उद्योग, फूड प्रोडक्ट, आटा चक्की, मसाला उद्योग, फोटोग्राफी, टेलरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, एलईडी बल्ब निर्माण, डेयरी उत्पाद, रेडीमेड गारमेंट, बुटीक, साइबर कैफे, बिस्किट और पोहा उत्पादन जैसे लघु उद्योग शामिल हैं।
पिछले वर्ष इस योजना को युवाओं से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। सरकार ने 750 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसे 1,605 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 831 लोगों को बैंकों के माध्यम से लोन वितरित किया गया। इस योजना के तहत चयनित युवाओं को वित्तीय सहायता के साथ-साथ सब्सिडी भी दी जाती है। आवेदन के लिए इच्छुक लोग मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की वेबसाइट https://msy.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।