
नए साल में भीमताल और भवाली के लोगों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए 223 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत नए ट्यूबवेल और पानी के टैंक का निर्माण होगा, साथ ही पेयजल लाइन बिछाकर घर-घर कनेक्शन दिए जाएंगे।
भीमताल में 135 करोड़ से होगा काम
भीमताल नगर क्षेत्र के लिए 135 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। योजना के अनुसार, यहां 9 नए ट्यूबवेल और 17 पानी के टैंक बनेंगे। साथ ही 180 किमी लंबी पेयजल लाइन बिछाकर 3500 लोगों को कनेक्शन दिया जाएगा।
भवाली के लिए 88 करोड़ की योजना
भवाली नगर क्षेत्र में 88 करोड़ की लागत से पेयजल व्यवस्था सुधारी जाएगी। इसके तहत 7 नए ट्यूबवेल और 8 पानी के टैंक बनाए जाएंगे। साथ ही 110 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाकर 2200 घरों को कनेक्शन दिया जाएगा।
विभाग ने योजना का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। वर्ल्ड बैंक से धनराशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, ताकि क्षेत्र में भविष्य में भी पेयजल समस्या न हो।