
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay ने अपने कुछ ट्रांज़ैक्शन पर सेवा शुल्क (Service Charge) लगाने का फैसला किया है। अब यदि कोई उपयोगकर्ता क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए बिजली, पानी, गैस के बिल का भुगतान करता है, तो उसे 0.5% से 1% तक का अतिरिक्त शुल्क देना होगा, जिस पर GST भी लागू होगा।
UPI ट्रांज़ैक्शन पर कोई चार्ज नहीं
अगर आप अपने बैंक खाते से BHIM UPI का उपयोग कर पेमेंट करते हैं, तो आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यह चार्ज सिर्फ क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांज़ैक्शन पर लागू किया गया है।
बिल भुगतान के दौरान दिखेगा चार्ज
- जब उपयोगकर्ता बिल का भुगतान करेगा, तो यह सेवा शुल्क कुल राशि में स्वतः जुड़ जाएगा।
- पेमेंट करने से पहले ही चार्ज की जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी।
- भुगतान के बाद, Google Pay के ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री में भी सेवा शुल्क और मूल राशि अलग-अलग दिखेगी।
फेल हुए ट्रांज़ैक्शन पर रिफंड मिलेगा
अगर किसी कारण से भुगतान असफल हो जाता है, तो पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा, जिसमें सेवा शुल्क भी शामिल होगा।