देहरादून: उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, पीसीएस गोपाल सिंह चौहान को नैनीताल का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले वे किच्छा की शुगर मिल में प्रधान प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।
इसी क्रम में, हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट अज्ब प्रसाद वाजपेयी को वर्तमान पद से मुक्त कर शुगर मिल किच्छा का प्रबंधक बनाया गया है। इसके अलावा पीसीएस पीसी दुमका को अपर सचिव, गन्ना विभाग के साथ-साथ प्रबंध निदेशक (गन्ना) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, त्रिलोक सिंह मार्तोलिया को आयुक्त गन्ना, चीनी के पद पर नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में 19 जून की रात को भी पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए थे, जिसमें 24 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। उन तबादलों में रामनजी शरण शर्मा को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी, शिव कुमार बरनवाल को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव, और रजा अब्बास को नगर आयुक्त देहरादून बनाया गया था।