
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह शनिवार को अपने वार्षिक ग्रीष्मकालीन प्रवास पर नैनीताल पहुंचे। इस अवसर पर राजभवन परिसर में उनका भव्य स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सम्मानित किया गया।
राज्यपाल के स्वागत हेतु कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी पी. एन. मीणा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
नैनीताल पहुंचने के बाद राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ एक औपचारिक बैठक की, जिसमें क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और पर्यटन गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से जनहित को प्राथमिकता देते हुए निष्ठापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया।