
नैनीताल, सोमवार — उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने सोमवार को अपने नैनीताल दौरे के दौरान श्रद्धा भाव से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मत्था टेका और मां नैना देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।
राज्यपाल के स्वागत में गुरुद्वारा एवं मंदिर प्रबंधन समितियों द्वारा पारंपरिक रूप से अभिनंदन किया गया। उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
अपने वक्तव्य में राज्यपाल ने कहा कि धार्मिक स्थलों की यात्रा से आत्मिक शांति और विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के तीर्थस्थल न केवल धार्मिक आस्था के केंद्र हैं, बल्कि ये स्थान सकारात्मकता और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक भी हैं