हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में शनिवार को गुलदार के घुसने से हड़कंप मच गया। स्कूल में तेंदुए के आने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, गुलदार की गुर्राने की आवाज सुनकर टीम को पहले दिन पीछे हटना पड़ा। स्कूल के पास घनी आबादी को देखते हुए वन विभाग ने मौके पर ट्रैप कैमरे और पिंजरा लगाया।
गनीमत यह रही कि इन दिनों स्कूल में अवकाश चल रहा था और बच्चे मौजूद नहीं थे। वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। अगली सुबह गुलदार को स्कूल के शौचालय में छिपा पाया गया, जहां दो पशु चिकित्सकों द्वारा उसे ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की गई, लेकिन वह विफल रहे। इस दौरान गुलदार वहां से भागकर सीढ़ियों के मोड़ पर जाकर छिप गया।
बाद में वन्यजीव चिकित्सक डॉ. हिमांशु पांगती को बुलाया गया, जिनके प्रयासों से गुलदार को सफलतापूर्वक बेहोश कर रेस्क्यू किया गया। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसडीओ मनिंदर कौर ने बताया कि पकड़ा गया गुलदार नर है, जिसका वजन करीब 25 किलो है। फिलहाल उसे रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है, जहां चिकित्सकीय जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, क्योंकि गुलदार आबादी के बेहद नजदीक आ गया था। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।