रुद्रप्रयाग.
जनपद के मखेत गांव के आश्रम तोक में मंगलवार देर शामगुलदार के हमले में 65 वर्षीय महिला रामेश्वरी देवी की मौत हो गई। महिला अपने घर के समीप खेत में निराई-गुड़ाई कर रही थी, तभी गुलदार ने अचानक हमला कर दिया और महिला को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया।
घटना का पता उस वक्त चला जब शाम करीब 7:30 बजे महिला का बेटा चंद्रशेखर दुकान से घर लौटा और मां की तलाश करने खेत पहुंचा। खेत में खून के निशान देख वह घबरा गया और शोर मचाने पर गांववाले इकट्ठा हो गए। कुछ ही देर की तलाश में महिला का शव खेत से लगभग 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला।
सूचना पर रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के एसीएफ डॉ. दिवाकर पंत वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पहले भी हो चुके हैं हमले, ग्रामीणों में गुस्सा
ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 10 दिन पहले डांडा गांव में भी गुलदार ने रूपा देवी (59) को मार डाला था, लेकिन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इससे पहले 25 फरवरी को देवल गांव में भी एक बुजुर्ग महिला की गुलदार ने जान ले ली थी।
ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाएं, गश्त बढ़ाई जाए और गुलदार को पकड़ने की कार्रवाई तुरंत शुरू की जाए ताकि भविष्य में और जानें न जाएं।