
हल्द्वानी। माह दिसंबर 2024 में थाना भीमताल क्षेत्र अंतर्गत एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई थी। इस दुर्घटना में राहत-बचाव के बाद अब बस को निकालने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
इस कार्य को लेकर प्रशासन ने 26 मई 2025 (सोमवार) की रात 2:00 बजे से 27 मई 2025 (मंगलवार) की सुबह 9:00 बजे तक हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी है।
प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और मार्ग में अवरोध से बचने हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं:-
अल्मोड़ा, भवाली, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी/काठगोदाम आने वाला यातायात
भवाली – मस्जिद तिराहा – ज्योलीकोट होते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचेगा।
हल्द्वानी/काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाला यातायात
भीमताल तिराहा – काठगोदाम से ज्योलीकोट – बीरभट्टी – मस्जिद तिराहा – भवाली होकर आगे बढ़ेगा।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में इस मार्ग पर यात्रा से परहेज करें और वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सहयोग करें।