नैनीताल : हल्द्वानी क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार की धमक ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। इस बार मामला मुखानी थाना क्षेत्र के पूरनपुर नैनवाल गांव का है, जहां शनिवार देर रात भाजपा नेता विपिन पाण्डेय के घर में तीन गुलदारों ने आंगन में दस्तक दे दी।
बताया जा रहा है कि रात करीब 9:30 बजे उनके पालतू कुत्ते ने जोर-जोर से भौंकना शुरू किया। परिवार के सभी सदस्य उस वक्त जाग रहे थे। जैसे ही वे बाहर निकले, तीन गुलदारों को घर की चारदीवारी लांघते हुए देखा। यह दृश्य उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
गुलदारों की मौजूदगी से इलाके में हड़कंप मच गया है। गनीमत रही कि उस वक्त कोई सदस्य बाहर नहीं था, वरना कोई गंभीर हादसा हो सकता था। घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। भाजपा नेता विपिन पाण्डेय ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है और वन विभाग से गुलदारों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। कई लोगों का कहना है कि जंगल से लगे गांवों में लगातार गुलदारों की आवाजाही बढ़ती जा रही है। फिलहाल वन विभाग ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और पिंजरे लगाने सहित गश्त बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।