
हल्द्वानी:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार, 27 जून को नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं।
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी सुबह 10:55 बजे देहरादून से रवाना होंगे और दोपहर 12:05 बजे आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे। हल्द्वानी आगमन पर मुख्यमंत्री सबसे पहले देश के माननीय उपराष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट करेंगे। यह भेंट आर्मी हेलीपैड परिसर में ही निर्धारित की गई है।
इसके पश्चात दोपहर 12:50 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से बहुउद्देशीय जमरानी बांध परियोजना स्थल का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। परियोजना की प्रगति एवं संबंधित क्षेत्रों का जायजा लेने के उपरांत मुख्यमंत्री सीधे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।