
हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में शनिवार को आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनसुनवाई करते हुए आम जनता की समस्याएं सुनीं और मौके पर कई मामलों का निस्तारण किया। इस दौरान सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवादों से जुड़ी थीं।
आयुक्त ने वर्षा ऋतु में नदियों और नालों से दूर रहने की अपील की, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बरसात में नदियां उफान पर हैं और सावधानी ही सुरक्षा है।
जनसुनवाई
भूमि धोखाधड़ी मामला: बागेश्वर निवासी चम्पा देवी ने 2013 में खरीदी गई भूमि को विक्रेता द्वारा दोबारा बेचने की शिकायत की। आयुक्त ने साक्ष्य सही पाए जाने पर लैंड फ्राॅड एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
प्लॉट रजिस्ट्री विवाद: देवीलाल टम्टा ने रुद्रपुर में प्लॉट की रकम का अधिकतर भुगतान करने के बावजूद रजिस्ट्री न होने की शिकायत की। आयुक्त ने भू-स्वामी को एक सप्ताह में भुगतान करने के आदेश दिए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी।
वेतन बकाया मामले:
सुशीला तिवारी चिकित्सालय के आउटसोर्स कर्मचारियों को 5 माह से वेतन नहीं मिला। आयुक्त ने शासन स्तर पर पत्राचार करने को कहा।
दमुवादूगा निवासी देवकी देवी के पति का 4 माह का वेतन रोकने पर होटल स्वामी को तलब कर भुगतान के निर्देश दिए।
रकसिया नाला समस्या: राजारानी विहार कॉलोनी के लोगों ने बरसात में गंदगी फैलने की शिकायत की। आयुक्त ने जल्द बैठक कर समाधान का आश्वासन दिया।