
नैनीताल\हल्द्वानी: हल्द्वानी मे शनिवार को दो अलग अलग घटनाओ मे दो लोगो ने फ़ासी लगा कर खुदखुशी कर ली। जिसमे एक भवन निर्माण कारोबारी था और एक युवक दोनो ने ही आपने आपने घर मे फ़ासी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर दी, जानकारी के मुताबिक कारोबारी यक्ति आर्थिक रूप से परेशान चल था वही दूसरी तरफ युवक के परिजनों ने युवक को किसी तरह की दिक्कत होने से मना कर दिया,
दोनो मामलो की पुलिस ने। जानकारी देते हुए बताया की मुकेश गोस्वामी उर्फ़ गोविंद जो पीपालपोखरा निवासी था और बिल्डिंग मटीरियल का कारोबार करता था, जो यहा आपने परिवार के साथ रहता था जिसमे जिसकी पत्नी एक बेटा है, कारोबार सही ना चलने की कारण वह कुछ समय से तनाव मे था, मुमकिन है जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली शनिवार को वह आपने घर मे पंखे से लटका मिला।
वही दूसरे मामला बच्चीनगर की गली नम्बर 9 का है, यहा भी शनिवार की दोपहर 28 वर्षीय मनीष चौहान अपने ही घर मे पंखे से लटका मिला, स्वजन उसे लेकर हॉस्पिटल गये, जहां पर उसे मृत्य बताया गया, स्वजनों ने बताया की मनीष अपनी पहली नौकरी को छोड़कर घर आया था और तब से घर पर ही था, उसे किसी प्रकार की दिक्कत या तनाव नहीं था
पुलिस ने दोनो शव का पोस्टमार्टम किया और दोनोें शवो को परिजनों को दे दिया ।