हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में रविवार शाम हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह फायरिंग जजी कोर्ट के बाहर हुई थी, जहां एक युवक को सरेआम गोली मारकर आरोपी फरार हो गया था। घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल चार टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे बसानी के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल 32 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह घटना राजनीतिक रंजिश का नतीजा थी। आरोपी की पत्नी ने नगर निगम चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। पुलिस के अनुसार, घायल युवक ने चुनाव के दौरान आरोपी की पत्नी का विरोध किया था, जिससे नाराज होकर सुमित बिष्ट ने उस पर हमला किया।
गिरफ्तारी के बाद एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इस मामले में आरोपी के साथ अन्य संलिप्त लोगों की भी जांच कर रही है।
पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई को देखते हुए एसएसपी ने टीम को ₹2500 का इनाम देने की घोषणा की। इस दौरान एसपी प्रकाश चंद, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाल राजेश कुमार यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।