
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने शनिवार को नगर क्षेत्र का भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा की। भ्रमण के दौरान उन्होंने वन भूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से लेकर गोला पुल तक गोला नदी में जल बहाव से हो रहे कटाव की रोकथाम के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण और सतह सुधार कार्यों की प्रगति जानी।
डीएम ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदी में जल स्तर कभी भी बढ़ सकता है, ऐसे में सुरक्षात्मक कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि किसी भी संभावित नुकसान से बचा जा सके। लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि इन कार्यों के लिए ₹1.87 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है, और कार्य में मशीनरी व मानव संसाधनों की कोई कमी नहीं रखी जा रही।
इसके साथ ही डीएम ने ₹1.48 करोड़ की लागत से बन रहे गोला पुल से रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क पुनर्निर्माण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क किनारे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए।
ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण, कूड़ा निस्तारण पर सख्त रुख
इसके बाद जिलाधिकारी ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचीं, जहां नगर निगम द्वारा लिगेसी वेस्ट (पुराना कूड़ा) का निस्तारण किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक लगभग 40% कूड़े का उठान किया जा चुका है। डीएम ने पूरे क्षेत्र का दौरा कर कार्य की प्रगति का आकलन किया।
इस दौरान एनटीपीसी के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि निरीक्षण पूरा कर लिया गया है और जैसे ही जमीन खाली होती है, प्लांट की स्थापना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह प्लांट पुराने कूड़े से कोयला बनाएगा, जिसका उपयोग थर्मल पावर प्लांट में किया जाएगा। डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि कूड़े की सफाई में अतिरिक्त मशीनें लगाकर प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए ताकि प्लांट समय पर लगाया जा सके।
राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रीन बेल्ट का भी लिया जायजा
जिलाधिकारी ने गोलापुल से नरीमन तिराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग के सुधारीकरण और चौड़ीकरण कार्यों का भी निरीक्षण किया, जिसकी लागत ₹4.57 करोड़ है। यह कार्य NHAI द्वारा डिपॉजिट वर्क के तहत लोनिवि हल्द्वानी खंड को सौंपा गया है। साथ ही यूयूएसडीए द्वारा बनाई जा रही सुरक्षा दीवारों का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिला अधिकारी राहुल शाह, एनटीपीसी परियोजना प्रबंधक सद्दाम हुसैन, लोनिवि के अभियंता, यूयूएसडीए प्रबंधक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।