हल्द्वानी: उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं, और एक बार फिर कुसुमखेड़ा स्थित हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज ने अपनी गुणवत्ता का परचम लहराया है। इस स्कूल के छात्र जतिन जोशी ने हाई स्कूल परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है।
जतिन की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया है, बल्कि पूरे विद्यालय को भी गौरवान्वित किया है। जतिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए बताया कि उनका लक्ष्य भविष्य में इंजीनियर बनना है।
उन्हीं की बड़ी बहन प्रतिभा जोशी ने भी इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25वीं रैंक प्राप्त की है। भाई-बहन की इस दोहरी उपलब्धि से घर में जश्न का माहौल है। जतिन के पिता ने बच्चों की सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन को दिया।
इसी स्कूल की छात्रा मनिका तिवारी ने भी हाई स्कूल में 21वीं रैंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने भी सफलता के लिए गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज लगातार बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान बनाता आ रहा है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय स्कूल के अनुशासित वातावरण, शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन को दिया।
हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज एक बार फिर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराने में सफल रहा है।