हल्द्वानी/काठगोदाम: काठगोदाम स्थित कलसिया पुल के मरम्मत कार्य के चलते नैनीताल पुलिस ने नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है, जो पुल की मरम्मत पूरी होने तक जारी रहेगी। एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र ने सभी पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से इस यातायात प्लान का पालन करने की अपील की है ताकि यात्रा के दौरान असुविधा से बचा जा सके।
➡ हल्द्वानी/काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन – अपने पूर्व निर्धारित रूट से ही यात्रा करेंगे, इस मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
➡ पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी/काठगोदाम आने वाले वाहन – सभी वाहनों को रूसी बाईपास-कालाढूंगी मार्ग का उपयोग करना होगा। कलसिया पुल पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू है, इसलिए इस नियम का पालन अनिवार्य रहेगा।
नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से नई व्यवस्था का पालन करने और यात्रा से पहले प्लानिंग करने की अपील की है। यह बदलाव अस्थायी है और पुल की मरम्मत पूरी होने के बाद यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी।