
हल्द्वानी। नशे के खिलाफ राज्यव्यापी मुहिम को बल देने की दिशा में एक चौंकाने वाला घटनाक्रम उस समय सामने आया जब सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने PWD गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। रविवार को एम.बी. कॉलेज में भाजपा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ठंडी सड़क स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करनी थी।
गेस्ट हाउस में गंदगी, शराब की बोतलें और ताश के पत्ते मिले
जैसे ही सांसद गेस्ट हाउस के कमरे में दाखिल हुए, वहां फैली अव्यवस्था को देख वे स्तब्ध रह गए। कमरे में शराब और बियर की खाली बोतलें, सिगरेट के खोखे, ताश की गड्डियां और चारों ओर फैला कचरा मिला। अन्य कमरों की स्थिति भी इससे अलग नहीं थी।
सांसद अजय भट्ट ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने इस प्रकार की गतिविधियों को सरकारी परिसर में बिल्कुल भी बर्दाश्त न करने की बात कही।
प्रशासन हुआ हरकत में, तहसीलदार ने किया निरीक्षण
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मनीषा बिष्ट तत्काल मौके पर पहुंचीं और गेस्ट हाउस की स्थिति का निरीक्षण किया। प्रशासन ने साफ कर दिया कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सांसद भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार नशे के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर कार्य कर रही है। ऐसे में किसी भी सरकारी संपत्ति में नशे से जुड़ी गतिविधियां होना गंभीर लापरवाही है और इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।