
हल्द्वानी/नैनीताल — हनुमान जयंती, अंबेडकर जयंती और लंबे वीकेंड के चलते हल्द्वानी, नैनीताल, कैंचीधाम जैसे प्रमुख हिल स्टेशनों की ओर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 12 से 14 अप्रैल तक के लिए नया ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह प्लान सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।
बदलाव ये होंगे:
-
बरेली और रुद्रपुर से आने वाले वाहन अब सीधे शहर में नहीं घुस पाएंगे। उन्हें गौलापार बाईपास और नारीमन तिराहे होते हुए पर्वतीय क्षेत्रों की ओर भेजा जाएगा।
-
रामनगर, बाजपुर और कालाढूंगी की ओर से आने वाले वाहन अब मंगोली, रूसी-1, रूसी-2 और भवाली के रास्ते से गुजरेंगे।
-
हल्द्वानी शहर में भारी वाहनों की एंट्री इस अवधि में प्रतिबंधित रहेगी। केवल आवश्यक सेवाओं वाले वाहन दोपहर 2 से रात 10 बजे के बीच आ-जा सकेंगे।
नैनीताल-कैंचीधाम के लिए विशेष प्लान:
-
नैनीताल के अंदर पार्किंग फुल होने पर पर्यटक वाहनों को शहर से बाहर रूसी-1, रूसी-2 और नारायण नगर में पार्क किया जाएगा। वहां से शटल सेवा द्वारा आगे भेजा जाएगा।
-
कैंचीधाम और भवाली की ओर जाने वाले यात्रियों को भी विकास भवन भीमताल और सैनेटोरियम भवाली से शटल सुविधा दी जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस की अपील:
पर्यटकों और आम नागरिकों से अनुरोध है कि दिए गए डायवर्जन और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि यात्रा सुविधाजनक और सुरक्षित बनी रहे।