हल्द्वानी: फिल्म निर्देशक कवल शर्मा को हल्द्वानी पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रविवार को हल्द्वानी लाया गया। शर्मा के खिलाफ कोर्ट ने चेक बाउंस के मामले में एक साल की सजा और 51 लाख रुपये के जुर्माने का आदेश दिया था, लेकिन वह सजा के बाद फरार हो गया था।
यह मामला हल्द्वानी निवासी व्यापारी की बेटी तरवीन कौर चड्ढा द्वारा वर्ष 2015 में दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि कवल शर्मा ने वर्ष 2013 में उनसे 35 लाख रुपये उधार लिए थे। कवल ने वादा किया था कि फिल्म की रिलीज के 30 दिन के भीतर 50 लाख रुपये लौटा देगा और इसके लिए चेक भी दिया। लेकिन बैंक में चेक जमा करने पर वह बाउंस हो गया।
कोर्ट ने 17 जनवरी 2019 को शर्मा को एक साल की सजा और 51.10 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी। अपील करने पर 19 फरवरी 2019 को उसे जमानत मिल गई, लेकिन इसके बाद वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ। 2022 में उसकी अपील खारिज होने के बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया।
इस मामले में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम ने मुंबई के अंधेरी इलाके से 7 जून को आरोपी को गिरफ्तार किया और रविवार को हल्द्वानी कोतवाली लाया गया।
बता दें कि कवल शर्मा ‘जीते हैं शान से’, ‘हीरालाल पन्नालाल’, ‘नमक’, ‘गुनाहों का देवता’ जैसी फिल्मों के निर्देशक रह चुके हैं और उन्होंने गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, जितेंद्र जैसे कलाकारों के साथ काम किया है।