
नैनीताल के हल्द्वानी में पुलिस ने एक तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चल रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान तेज किया गया है। इसी क्रम में पुलिस ने 18 मई को हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई की।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में थाना हल्द्वानी पुलिस की टीम ने हीरानगर इलाके में चेकिंग के दौरान सौरभ गुप्ता पुत्र हरीश गुप्ता निवासी धनपुरी हल्द्वानी को पांच पेटी देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब की मात्रा लगभग 240 क्वाटर बताई गई है।
अवैध शराब की तस्करी के लिए उपयोग की गई स्कूटी एक्टिवा को पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 72 के तहत सीज कर दिया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कृपाल सिंह और कांस्टेबल ललित नाथ गोस्वामी प्रमुख रहे।
पुलिस ने कहा है कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और अवैध शराब तस्करों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी ताकि देवभूमि को नशामुक्त बनाया जा सके।