
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में जमीन और प्रॉपर्टी से जुड़ी धोखाधड़ियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी से ठगी का है, जिसमें आरोपी एक ठेकेदार बताया जा रहा है। काठगोदाम थाना पुलिस ने ठेकेदार और एक अज्ञात बैंक अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बी.एल. फिरमाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2017 में उनकी मुलाकात ठेकेदार धनंजय गिरि से हुई थी, जिसने उन्हें दमुवाढूंगा क्षेत्र में बन रहे एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताया। ठेकेदार ने उन्हें तीसरी मंजिल पर बने लगभग 1400 स्क्वायर फीट के फ्लैट को 40 लाख रुपये में बेचने का झांसा दिया।
बीएल फिरमाल ने ठेकेदार पर विश्वास कर 5 लाख रुपये एडवांस में चेक के जरिए दे दिए। ठेकेदार ने वादा किया कि तीन साल में प्रोजेक्ट पूरा होकर उन्हें फ्लैट सौंप दिया जाएगा।
कुछ समय बाद पीसीएस अधिकारी को पता चला कि जिस फ्लैट का एग्रीमेंट हुआ था, उस पर पहले ही पीएनबी बैंक से लोन ले लिया गया था, और इसमें एक बैंक अधिकारी की मिलीभगत भी सामने आई। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने काठगोदाम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी पंकज जोशी ने जानकारी दी कि ठेकेदार धनंजय गिरि और एक अज्ञात बैंक अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य संदेहास्पद लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।
जांच में सामने आया है कि आरोपी धनंजय गिरि के खिलाफ हल्द्वानी के कई थानों में पहले से ही धोखाधड़ी और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं