हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत हल्द्वानी नगर क्षेत्र में बिना पंजीकरण के संचालित अवैध मदरसों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासनिक टीम ने तीन मदरसों को सील कर दिया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय ने किया। उन्होंने बताया कि किदवई नगर और लाइन नंबर 2 व 4 में चल रहे तीन मदरसे बिना किसी वैध पंजीकरण के संचालन कर रहे थे, जो उत्तराखंड शिक्षा नियमावली का उल्लंघन है।
एडीएम रॉय ने कहा, “यह कार्रवाई सुरक्षा मानकों और शिक्षा व्यवस्था की शुद्धता बनाए रखने के लिए की गई है। जो भी शिक्षण संस्थान बिना अनुमति या मान्यता के चल रहे हैं, उनके खिलाफ आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।”
मुख्यमंत्री के हालिया निर्देशों के तहत राज्य में अवैध शिक्षण संस्थानों, खासकर धार्मिक शिक्षा देने वाले केंद्रों की सघन जांच शुरू की गई है। सरकार का मानना है कि ऐसे अवैध संस्थान बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों के लिए खतरा बन सकते हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान जारी रहेगा और अन्य क्षेत्रों में भी जांच कर ऐसे अवैध संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को केवल पंजीकृत और मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही प्रवेश दिलाएं।