
हल्द्वानी: ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना एक युवक के लिए महंगा साबित हुआ, जब साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 1.93 लाख रुपये साफ कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामपुर रोड देवलचौड़ बंदोबस्ती महाकालिका विहार कॉलोनी निवासी भगवान सिंह, जो ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक फार्मा कंपनी में कार्यरत हैं, के सहकर्मी दिनेश ने 15 जुलाई को ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था। कुछ समय बाद ऑर्डर रद्द करने के बाद रिफंड पाने के लिए दिनेश ने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर खोजा और मिले नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताते हुए वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर करने और गूगल पे बैलेंस चेक करने को कहा।
बाद में कॉलर ने दिनेश के गूगल पे में समस्या होने की बात कहकर किसी अन्य की यूपीआई आईडी मांगी। ठग की बातों में आकर दिनेश ने भगवान सिंह का मोबाइल नंबर व यूपीआई आईडी साझा कर दी और स्क्रीन भी शेयर कर दी। इसके कुछ मिनटों के भीतर भगवान सिंह के खाते से सात बार में कुल 1.93 लाख रुपये गायब हो गए। बैंक से कोई मदद नहीं मिलने पर पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है।