
Artificial image
हल्द्वानी: लंबे समय से अटकी पड़ी सिटी बस सेवा आखिरकार 21 जुलाई से शहर की सड़कों पर दौड़ने को तैयार है। प्रशासन ने बस संचालन की पूरी तैयारी कर ली है। कुल छह रूटों पर सिटी बसें चलाई जाएंगी और हर रूट पर यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए स्टॉपेज भी तय कर दिए गए हैं।
सोमवार को आरटीओ सुनील शर्मा की अध्यक्षता में परिवहन कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें सिटी बस सेवा से जुड़े सभी संचालकों और परिवहन कर्मियों से सुझाव लिए गए और मौके पर ही समस्याओं का समाधान भी किया गया। बैठक में तय किया गया कि 17 जुलाई तक सभी बसों को निर्धारित मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा और 18 जुलाई को ट्रायल रन यानी रिहर्सल भी किया जाएगा।
बैठक में मौजूद रहे नीरज चौहान, पूरन नेगी, मो. सुहेल, निशान सिंह, रिंकू अनेजा, गोविंद मिश्रा, रवि प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, संजय सक्सेना, तसकीन अहमद, राजकुमार और गुफरान।
इन 6 रूटों पर दौड़ेंगी बसें
भांखड़ा से रानीबाग
स्टॉपेज: आम्रपाली, लामाचौड़, चारधाम मंदिर, कठघरिया, पालीशीट, हाइडिल गेट, कालटैक्स, काठगोदाम रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, नरीमन चौराहा, शीतला मंदिर और रानीबाग।
बस स्टेशन से ट्रांसपोर्ट नगर via कुसुमखेड़ा
स्टॉपेज: कालू सिद्ध, मंगल पड़ाव, नवीन मंडी, ओपन यूनिवर्सिटी, अमर उजाला, पंचायतघर, शिवालिक स्कूल, पाल कॉलेज, गुरुद्वारा, आरटीओ ऑफिस, कुसुमखेड़ा, लालडांट, मुखानी, नवाबी रोड, जेल रोड, कालाढूंगी चौराहा, बस स्टेशन।
बस स्टेशन से टीपी नगर via स्टेडियम
स्टॉपेज: नगर निगम, डिग्री कॉलेज, जजी कोर्ट, हाइडिल गेट, कालटैक्स, सर्किट हाउस, खेड़ा गांव, स्टेडियम, गोरापड़ाव, पंचायतघर, टीपी नगर।
बस स्टेशन से मेडिकल कॉलेज-कालाढूंगी चौराहा
बस का रंग: हरा
स्टॉपेज: सरगम सिनेमा, सुशीला तिवारी अस्पताल, देवलचौड़, बिड़ला स्कूल, गैस गोदाम, लालडांट, मुखानी, नवाबी रोड, जेल रोड, बस स्टेशन।
स्टेशन से रिलायंस मॉल और भांखड़ा
स्टॉपेज: दुर्गा सिटी सेंटर, महिला डिग्री, एस्सार पेट्रोल, मुखानी, कुसुमखेड़ा, डीएवी स्कूल, रिलायंस मॉल, आम्रपाली कॉलेज, भांखड़ा।
बस स्टेशन से ब्लॉक ऑफिस via कमलुआगांजा
स्टॉपेज: मुखानी, लालडांट, ऊंचापुल, अमृताश्रम, शिवप्रिया बैंक्वेट, कठघरिया, विशेष टाउनशिप, कमलुआगांजा, ब्लॉक, कालाढूंगी चौराहा और वापस बस स्टेशन।