
हल्द्वानी, मानसून की दस्तक के साथ ही मंगलवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने जहां शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा कर दी, वहीं एक बड़ा और दर्दनाक हादसा भी सामने आया है। रामपुर रोड से मंडी बाईपास को जोड़ने वाले लिंक रोड पर स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के पीछे बहने वाली नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें सवार सात लोगों में से चार की मौत हो गई, जिनमें एक चार दिन का नवजात शिशु भी शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या UK06 AX 8728 में सवार सभी लोग ग्राम बरा, किच्छा (उधम सिंह नगर) के निवासी थे और सुशीला तिवारी अस्पताल से एक नवजात को डिस्चार्ज कराकर गांव लौट रहे थे। सुबह करीब 7 बजे, जैसे ही वाहन राज पैलेस के पास पहुंचा, बारिश के कारण सड़क पर फिसलन के चलते कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर में पानी का बहाव तेज था।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। नहर में बुरी तरह फंसी कार से लोगों को निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और कुछ लोग अंदर ही फंस गए थे। रेस्क्यू टीम ने सभी सात लोगों को बाहर निकाला और एसटीएच (सुशीला तिवारी अस्पताल) पहुंचाया, लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी थी, जबकि नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है:
नीतू (34 वर्ष)
कमला देवी (51 वर्ष)
राकेश (32 वर्ष)
चार दिन का नवजात शिशु
घायलों की हालत नाज़ुक
घायलों में शामिल हैं:
निर्मला (नवजात की मां, गंभीर रूप से घायल, ICU में भर्ती)
रमेश (39 वर्ष)
वाहन चालक श्यामलाल (40 वर्ष)