
उत्तराखंड: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश के चलते सड़क मार्ग बंद हो रहे हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है।
ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले का है, जहां केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास पर शनिवार को अचानक भारी भूस्खलन हो गया। पहाड़ से गिरे मलबे और चट्टानों ने सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ से गिरते मलबे और धूल के गुबार को साफ देखा जा सकता है। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर सड़क खोलने के प्रयास में जुटी हुई हैं।