
हरिद्वार। पंतद्वीप मैदान में बीती रात झुग्गी-झोपड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे करीब 13 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया।
आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पहले अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के आगे वे असफल रहे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आग तेजी से फैलने के कारण झोपड़ियों को बचाया नहीं जा सका। झुग्गियां एक-दूसरे से सटी हुई थीं, जिससे आग एक झोपड़ी से दूसरी झोपड़ी तक फैल गई। झोपड़ियों में गैस सिलेंडर भी रखे गए थे, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
पंतद्वीप, रोड़ी बेलवाला और चंडीघाट क्षेत्र में कई झुग्गी बस्तियां बसी हुई हैं, जहां सुरक्षा और अग्नि शमन सुविधाओं की कमी बनी रहती है। इस घटना ने झुग्गीवासियों के लिए नए संकट खड़े कर दिए हैं। प्रशासन आग की घटना की विस्तृत जांच कर रहा है और पीड़ित परिवारों को राहत देने के प्रयास किए जा रहे हैं।